Essay : (क़ुतुब मीनार) QUTUB MINAR Nibandh in Hindi

----
क़ुतुब मीनार पर निबंध (Qutub Minar Essay in Hindi):
Given below some lines of Short Essay / Nibandh on Qutub Minar in Hindi.

'क़ुतुब मीनार' भारत में दिल्ली में स्थित है। क़ुतुब मीनार का निर्माण कार्य क़ुतुब-दिन-ऐबक ने 12वीं सदी में कराया था किन्तु इस मीनार को उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश द्वारा पूर्ण कराया गया। यह भारत में स्थित पत्थर की सबसे ऊँची मीनार है।

क़ुतुब मीनार लगभग 72 मीटर से कुछ ऊँची है और लाल रंग के बलुए पत्थर से निर्मित है। इसमें ऊपरी छोर पर जाने के लिए 379 सीढ़ियाँ हैं। मीनार का शुरूआती व्यास 14.3 मीटर है जो जो अंतिम मंजिल पर जाते-जाते 2.7 मीटर हो गया है। मीनार की दीवारों पर पवित्र कुरान की इबादतें अंकित हैं।
Essay : (क़ुतुब मीनार) QUTUB MINAR Nibandh in Hindi Essay : (क़ुतुब मीनार) QUTUB MINAR Nibandh in Hindi Reviewed by Unknown on 01:51 Rating: 5
Powered by Blogger.