(विश्व बाघ दिवस) VISHWA BAGH DIWAS in Hindi | Essay

----
विश्व बाघ दिवस (Vishwa Bagh Diwas in Hindi):
Given below some lines of Short Essay on Vishwa Bagh Diwas in Hindi.

'विश्व बाघ दिवस' प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मलेन में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। तब से प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को इस दिवस को मनाया जाता है। इसे 'अंतरराष्ट्रीय बाघ' दिवस के नाम से भी जाना जाता है।

अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विभिन्न देशों में बाघों की संख्या में काफी कमी आई है। विश्व बाघ दिवस को मनाने का उद्देश्य वन्य प्राणी बाघ की स्थिति के बारे में विश्व में जागरूकता फैलाना है।
(विश्व बाघ दिवस) VISHWA BAGH DIWAS in Hindi | Essay (विश्व बाघ दिवस) VISHWA BAGH DIWAS in Hindi | Essay Reviewed by Unknown on 00:37 Rating: 5
Powered by Blogger.