(वैलेंटाइन डे) VALENTINE DAY in Hindi | Essay

----
वैलेंटाइन डे (Valentine Day in Hindi):
Given below some lines of Short Essay on Valentine Day in Hindi.

'वैलेंटाइन डे' प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन दिवस पहले अमेरिका व इंग्लैंड में मनाया जाता था किन्तु धीरे-धीरे यह अब लगभग सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाने लगा है।

वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाते हैं। भारत में इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1992 के आस-पास हुई थी। तब से यह धीरे-धीरे प्रचलित होता गया व वर्त्तमान में 14 फरवरी को यह दिन पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के अवसर पर गुलाब, ग्रीटिंग कार्ड व उपहार इत्यादि भेंट कर अपना प्रेम प्रदर्शित करने का चलन है। युवाओं में वैलेंटाइन डे को मनाने का विशेष उत्साह होता है।
(वैलेंटाइन डे) VALENTINE DAY in Hindi | Essay (वैलेंटाइन डे) VALENTINE DAY in Hindi | Essay Reviewed by Unknown on 00:39 Rating: 5
Powered by Blogger.