Essay : (कुत्ता) KUTTA Nibandh in Hindi

----
कुत्ता पर निबंध (Kutta Essay in Hindi):
Given below some lines of Short Essay / Nibandh on Kutta in Hindi.

'कुत्ता' एक पालतू जानवर है। यह चौपाया है। इसकी दो चमकदार आँखें होती हैं। इसके दो कान, नुकीले दांत व एक पूंछ होती है। कुत्ते कई किस्म के होते हैं। कुछ कुत्तों के शरीर में बड़े-बड़े बाल होते हैं। कुत्ते कई रंग के होते हैं। ये बिभिन्न आकार के भी होते हैं।

कुत्ता एक बहुत उपयोगी व वफादार जानवर होता है। कुत्ता पानी में तैर भी सकता है। यह विश्व में सभी जगह पाया जाता है। यह अपने मालिक को बहुत प्यार करता है व उसके प्रति बहुत वफादार होता है। यह चोरों से घर की सुरक्षा भी करता है। चोरों व अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस द्वारा कुत्तों की मदद ली जाती है।
Essay : (कुत्ता) KUTTA Nibandh in Hindi Essay : (कुत्ता) KUTTA Nibandh in Hindi Reviewed by Unknown on 02:55 Rating: 5

Gallery

Powered by Blogger.