Essay : (लोहड़ी) LOHRI FESTIVAL Nibandh in Hindi

----
लोहड़ी पर निबंध (Lohri Essay in Hindi):
Given below some lines of Short Essay / Nibandh on Lohri Festival in Hindi.

'लोहड़ी' पंजाबी लोगों का एक प्रसिद्द त्यौहार है। यह सम्पूर्ण भारत में विशेष रूप से उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू राज्य में मनाया जाता है। यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पौष या माघ के महीने में पड़ता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सामान्यतया जनवरी के 13वें दिन मनाया जाता है। लोहड़ी पौष के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद मनाया जाता है।

लोहड़ी में रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर अलाव जलाते हैं एवं आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस त्यौहार पर लोग अलाव के चारों ओर इकट्ठा होकर आग की लपटों में तिल, गज़क, गुड, मूंगफली, लावा आदि चढ़ाते हैं एवं लोकप्रिय गीत गाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस त्यौहार पर रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि प्रसाद के रूप में खाए जाते हैं।
Essay : (लोहड़ी) LOHRI FESTIVAL Nibandh in Hindi Essay : (लोहड़ी) LOHRI FESTIVAL Nibandh in Hindi Reviewed by Unknown on 01:23 Rating: 5

Gallery

Powered by Blogger.