Essay : (मेरा प्रिय फूल) MERA PRIYA PHOOL Nibandh in Hindi

----
मेरा प्रिय फूल पर निबंध (Mera Priya Phool Essay in Hindi):
Given below some lines of Short Essay / Nibandh on Mera Priya Phool in Hindi.

मेरा प्रिय फूल 'कमल' है। इसे वैज्ञानिक रूप से 'Nelumbo Nucifera' के नाम से जानते हैं। यह एक पवित्र फूल के रूप में जाना जाता है। प्राचीन भारत की कला में इसको बखूबी प्रयोग किया गया है। कमल अति प्राचीन समय से ही भारतीय संस्कृति का प्रतीक रहा है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल भी है।

कमल दो रंगों में पाया जाता है: सफ़ेद एवं गुलाबी। यह तालाबों, पोखरों एवं कीचड़ भरी जगहों में पाया जाता है। इसकी सुन्दरता मनमोहनी होती है जिसे देखकर ही कहावत का प्रयोग होता है की 'कीचड़ में भी कमल खिलता है'। हिन्दू मान्यता के अनुसार कमल धन की देवी लक्ष्मी का सिंहासन है।
Essay : (मेरा प्रिय फूल) MERA PRIYA PHOOL Nibandh in Hindi Essay : (मेरा प्रिय फूल) MERA PRIYA PHOOL Nibandh in Hindi Reviewed by Unknown on 01:40 Rating: 5

Gallery

Powered by Blogger.